मोबाइल से Paytm अकाउंट कैसे बनाये
पेटिएम (paytm) पर अकाउंट कैसे बनाते हैं
आज कल चलन में Paytm mobile wallet काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। लाखों से ज्यादा लोग अब तक Paytm पर अपना खाता (Account) बनाकर इसका उपयोग रहें हैं। और पूरे मौज - मस्ती के साथ अपना बिजली का बिल, पानी का बिल, और गैस का बिल online भुगतान कर रहें हैं। ये तो कुछ भी नहीं, इससे तो मोबाइल रिचार्ज, मूवीज, फ्लाइट Train आदि का भी टिकट मोबाइल से ही ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
अगर आप भी Paytm Wallet को अपना बटुवा (पर्स) बनाना चाह रहे हो,अगर आप भी Paytm पर अपना account बनाकर घर बैठे बिजली, पानी ,मोबाइल रिचार्ज , लैंडलाइन फोन बिल अपने मोबाइल से भुगतान करना चाहते हो तो आज आप बहुत ही सही जगह पर पहुँच गए हैं,यदि आप अपना जवाब हाँ में देना चाहते हैं ,और आप भी Paytm का उपयोग मोबाइल वॉलेट के रूप में करना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर पहुँच गए है. इसमें हम आपको बताएँगे की कैसे Paytm को अपना Mobile Purse(बटुवा) बनायें
Friends, अगर आप Paytm को अपना पर्स बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक Paytm अकाउंट बनाना पड़ता है। Paytm Account बनाने के लिए आपको Google पर बहुत लॉजिक मिल जायेंगे, लेकिन उस ट्रिक को कंप्यूटर पर बनाया गया है। इसलिए इस ट्रिक को आप लोग मोबाइल पर उपयोग कर नहीं पाते हैं,क्योँकि Paytm आपको अपने मोबाइल में ही लेना है। इसलिए, आज हम आपको मोबाइल पर Paytm अकाउंट बनाने के लिए बताएँगे। हमारे नीचे दिए गए Steps पर Fallow करेंगे तो आपको आसानी से मोबाइल पर Paytm अकाउंट बनाने की विधि (Method) मिलेगी।
Mobile Phone पर Paytm Account बनाने का तरीका
1.सबसे पहले अपने Mobile Phone पर आपको Playstore से Paytm को Install करना होगा, यदि Paytm आपके Mobile में पहले से ही Install है तो आपको Install की जरुरत नहीं है, अगर आपके पास Paytm App नहीं है तो आप इसे Playstore से अभी डाउनलोड कर लें।
- अभी डाउनलोड करने के Download Paytm App पर Tap करें।
Download Paytm App
आप इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=net.one97.paytm&hl=enhttps://play.google.com/store/apps/details?id=net.one97.paytm&hl=enपर भी जाकर Download कर सकते हैं
2. जब आपका Paytm App इनस्टॉल हो जाये तो आप उसको Tap करके Homescreen पर ऊंगली से खींचलें। और उसपर क्लिक करके Open कर लें। Open होने में कुछ Second लग सकते हैं प्रतीक्षा करें।
3. इसके बाद आपको Choose language (भाषा चुने) का Option आएगा। उसमें आप जो भाषा चुनना चाहते है उसपर क्लिक करदें और नीचे Continue / आगे बढ़े पर क्लिक करें।
4. उसके बाद आपको एक Popup में कुछ permission दिखाई देंगे जिसे आपको 3 बार Allow पर क्लिक करना है
6. अब इसमें आपको सबसे पहले अपना Mobile नंबर डालना है , उसके बाद Just नीचे आपको Craete Paytm Password पर आना है और आपको एक पासवर्ड डालना है निचे लिखा रहता है की आपको कैसा पासवर्ड Create करना है लेकिन मैं आपको एक Example दे देता हूँ - (abcd@1234) उसके बाद में आपको अपना Email ID डालना है (यदि आपने कोई Click here to make a new Gmail Account बनाया है तो यहाँ लिखे नहीं तो उसे आप खाली छोड़ दें।)
7. मोबाइल नंबर , पासवर्ड और इमेल आईडी डालने के बाद आपको Create a New Account पर क्लिक करना है।
8. जैसे ही आप Signup (Create a New Account) क्लिक करेंगे तो आपका Paytm Account बनने लगेगा। इसके बाद Paytm आपको एक OTP - (One Time Password) आपके द्वारा डाले हुए मोबाइल नंबर पर भेजेगा और Autometically OTP Write हो जाएगा ,बस आपको Done (Confirm)पर क्लिक कर देना है।
9. OTP डालने के बाद Paytm आपके बारे में कुछ और जानकारी मांगता है,जिसमे First Name ,Last Name,Date Of Birth,Sex (लिंग डालना डालना है जैसे महिला या पुरुष) को भरना पड़ता है। इन सभी जानकारी को भरकर Confirm पर Tap कीजिये।
10. ये लो आप तो निकले बहुत बड़े खिलाडी ,पढ़ते - पढ़ते Paytm अकाउंट बना डाला। क्या बात है यार You Are Great.
आपने सीखा
8. जैसे ही आप Signup (Create a New Account) क्लिक करेंगे तो आपका Paytm Account बनने लगेगा। इसके बाद Paytm आपको एक OTP - (One Time Password) आपके द्वारा डाले हुए मोबाइल नंबर पर भेजेगा और Autometically OTP Write हो जाएगा ,बस आपको Done (Confirm)पर क्लिक कर देना है।
9. OTP डालने के बाद Paytm आपके बारे में कुछ और जानकारी मांगता है,जिसमे First Name ,Last Name,Date Of Birth,Sex (लिंग डालना डालना है जैसे महिला या पुरुष) को भरना पड़ता है। इन सभी जानकारी को भरकर Confirm पर Tap कीजिये।
10. ये लो आप तो निकले बहुत बड़े खिलाडी ,पढ़ते - पढ़ते Paytm अकाउंट बना डाला। क्या बात है यार You Are Great.
आपने सीखा
मुझे उम्मीद है है कि आप इस आर्टिकल में Paytm कैसे बनाया जाता है इसको जान गए गए होंगे। हमने आपको इस आर्टिकल्स में बताया कि मोबाइल पर Paytm कैसे बनाते है।
हमें उम्मीद है उम्मीद है कि इसे पढ़ने के साथ -साथ Paytm Account भी बना लिए होंगे।
यदि आपका Paytm Account बन गया है तो आप इस Articals को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें। और उनका भी Paytm Account बनवाये।