Friday 25 November 2016

Pen drive को bootable कैसे बनाए


Pen drive को bootable कैसे बनाए


हेलो दोस्तों Hindi Articles में आपका स्वागत  हैं । आज किसी भी Computer में Window install करना आम बात हो गया है, लेकिन  दोस्तों आपका DVD अगर ख़राब हो तो ? तो आप इस हालात में क्या करेंगे ? आप अगर किसी computer shop से window डलवाने जाते हैं तो वो 150-200 ले लेगा, आप अगर ये खुद करें! आपका पैसा बच जायेगा । जी हाँ आज में बताऊंगा pen drive को window कैसे बनाया जाता है। यानि  कहने मतलब यह है की Pen drive को  Bootable कैसे बनाएं  । जिससे हम बार-बार  computer में window install कर सकेंगे ।.
                            



Pen drive Bootable कैसे बनाए, window install करने के लिए ?


Pen drive को Bootable करना बहुत ही जरुरी है क्योंकि बिना Pen drive को Bootable बनाएं window install नहीं कर सकते है Pen drive से ।आप कोई भी window bootable बना सकते है , बस उस window cd की copy files चाहिए, जैसे window-xp, window-7, window-8, window-10 etc... |

चलिए ये जान लेते है की हमें boot करने में किया-किया चाहिए । 
  • 4GB Pendrive । 
  • WIN TO FLASH | जो आप यहाँ से Download करें |
                                                       

Thursday 17 November 2016

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लग रही है भारतीय करेंसी की बोली

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लग रही है भारतीय करेंसी की बोली



क्या आपने कभी सोचा है कि 100 रुपये का एक नोट आपको लखपति बना सकता है. अगर पहले नहीं सोचा तो अब सोच लीजिए, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिन्हें पढ़कर शायद आप यकीन ना कर पाएं पर देश में ऐसा हो रहा है.

रोजमर्रा की जिंदगी में हमारे पास कई नोट आते हैं जिसे हम दुकानदार को या बैंक में जमा कर देते हैं, पर उनमें से कई ऐसे नोट भी होते हैं जिनके सीरियल नंबर काफी दुर्लभ होते हैं. दुनिया भर में ऐसे शौकीन हैं जिनहें दुर्लभ नोट जमा करने का शौक है और वो आपके नोट को करोड़ों में खरीद सकते हैं. इसका एक छोटा सा उदाहरण  ई-कॉमर्स वेबसाइट Ebay है जहां  1 रुपये से 1000 रुपये तक के नोट की नीलामी करोड़ों में की जा रही है.


1 रुपये का नोट 200,000 रुपये में
उदाहरण के तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट ईबे पर मोंटेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला 1 रुपये का नोट 200,000 रुपये में बेचा जा रहा है.


1000 रुपये का नोट 1 करोड़ में
वैसे ही एक 1000 रुपये का नोट भी है जो लगभग 1 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है. बेचने वाले का दावा है कि उस सीरीज के  कुछ नोट पर प्रिंट के समय इंक गिर गया है और उसके सीरियल नंबर भी काफी दुर्लभ हैं.

100 रुपये का नोट 2 लाख 50 हजार में
Ebay पर ही एक 100 रुपये के दो नए नोट 250,000 रुपये में बेचे जा रहे हैं क्योंकि उसके सीरियल नंबर के आखिर में 786 और छह जीरो (000000) हैं.

10 रुपये का नोट 1 लाख रुपये में
786 सीरियल नंबर वाला 10 रुपये का नया नोट ईबे पर 1 लाख रुपये में बेचा जा रहा है.

नोट की है अलग कैटेगरी
इनमें से कुछ नोट ऐसे भी हैं जो मिसप्रिंट वाले हैं या उनमें सीरियल नंबर नहीं हैं उन नोट्स की कीमत भी लाखों में है. यहां अलग-अलग तरीके के नोट की लिस्ट है जिनमें मिसप्रिंट, एरर, फैंसी नंबर्स, 786, 500 Error और दुर्लभ नोट शामिल हैं.

नोट की नीलामी

ज्यादातर नोट की यहां बोली लगाई जाती है, यानी जिसने ज्यादा रुपये की बोली लगाई उन्हें ये नोट दिया जाएगा.  दिलचस्प बात यह भी है कि कुछ नोट ऐसे भी हैं जिनमें दो अलग सीरियल नंबर और उन्हें 5 से 10 हजार तक का बेचा जा रहा है.

आप भी रखें ध्यान
अगली बार से किसी भी नोट को दुकानदार (shopkeepar) को देने या बैंक में जमा करने से पहले ध्यान (care) से देख लें. हो सकता है वो नोट आपको भी लखपति बना दे.

E-commerce website is looking at Indian currency bid

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लग रही है भारतीय करेंसी की बोली


क्या आपने कभी सोचा है कि 100 रुपये का एक नोट आपको लखपति बना सकता है. अगर पहले नहीं सोचा तो अब सोच लीजिए, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिन्हें पढ़कर शायद आप यकीन ना कर पाएं पर देश में ऐसा हो रहा है.

रोजमर्रा की जिंदगी में हमारे पास कई नोट आते हैं जिसे हम दुकानदार को या बैंक में जमा कर देते हैं, पर उनमें से कई ऐसे नोट भी होते हैं जिनके सीरियल नंबर काफी दुर्लभ होते हैं. दुनिया भर में ऐसे शौकीन हैं जिनहें दुर्लभ नोट जमा करने का शौक है और वो आपके नोट को करोड़ों में खरीद सकते हैं. इसका एक छोटा सा उदाहरण  ई-कॉमर्स वेबसाइट Ebay है जहां  1 रुपये से 1000 रुपये तक के नोट की नीलामी करोड़ों में की जा रही है.

E-commerce website is looking at Indian currency bid

E-commerce website is looking at Indian currency bid

510010905382

Saturday 5 November 2016

अगर आपके पास 4 जी सपोर्ट स्मार्टफोन है  बस जिओ सिम जरूर  होगी और  आप फ्री इन्टरनेट ,फ्री कॉल कर रहे होंगे । मगर क्या आप जानते है कि रिलायंस जिओ के 4 जी सिम से आप कंप्यूटर और लैपटॉप पर हाई स्पीड  इन्टरनेट का लुत्फ़  है । मैं यहाँ आपको 4 जी जिओ सिम से डेस्कटॉप में नेट चलाने की 3 तरीका बता रहा हूँ ।आपको  जो ठीक लगे वो तरीका अपना सकते है 

रिलायंस  ने जिओ सिम 4 जी सपोर्ट मोबाइल यूजर के लिए लांच किया है लेकिन आपके पास कुछ ऐसे तरीके भी है जिनसे आप अपने कंप्यूटर में भी जिओ सिम से फ्री इन्टरनेट का मजा ले  है आप ऑनलाइन अपने डेस्कटॉप पर मूवीज ,वीडियोस देख सकते हो  तेजी से डाउनलोड भी कर सकते हो । 

 जिन लोगों को ऑनलाइन मूवीज,सीरियल और कोई दूसरा विडियो देखने का  और  महीने कई जीबी डाटा खर्च हो जाता है तो वो अब  जिओ सिम से कंप्यूटर में  सकते है । वास्तव में सभी लोग पीसी में सिम से इन्टरनेट  चलाना नहीं जानते है और वो मोस्टली मोडम और राऊटर  करते है ।


Thursday 3 November 2016

KNOWLEDGE OF COMPUTER

कंप्यूटर  क्या है ? WHAT IS COMPUTER IN HINDI?


आज(today) का युग कंप्यूटर युग (day) है, अगर आपको कंप्यूटर (computer) की जानकारी नहीं है तो ये मान के चलो की आपने जो कुछ भी अब तक पढ़ा है सब कुछ बेकार (
waste) है ,जहाँ  तक लोग(people) ये मान लें कि उसमे कुछ गलतिया (Mistakes) तो मेरी है और कुछ मेरी मजबूरिया (helplessness) भी  हैं जिससे हम चाह कर भी कोई अच्छी पढाई नही कर सकते । 

मेरे अंदर पढने की उत्साह  तो है लेकिन (But) होता ऐसा है की फीस भरने के लिए जेब (Pocket) में पैसे तक नहीं होते है ऐसे (Excitement) मौके (Opportunity) पर कोई सहारा (support) भी नहीं मिलता है और तो और कोई अपना भी इस मौके (Time) पर साथ (With) नहीं  लेकिन (but) बाद में जब सब कुछ (Some) बेकार (Waste) जाता है तो घर के ही नहीं बल्कि अड़ोस -पड़ोस (Neighbourhood) के लोग भी कहते हैं कि अगर तुम मुझसे कहते तो मैं तुम्हारे एक महीने का शुल्क(Fees) दे देता लेकिन जानते हो दोस्तों ये सब बाते कब (When) कही जाती है जब हम पढने के लायक (Worth) नहीं होते या फिर हम ;अपनी पढाई छोड़ (Leave)देते हैं 



दोस्तों (Friends) इसलिए केवल (only) आप के लिए ही जानकारी प्रदान (Provided) करेंगे  आपके जीवन से जुडी हो बस तय आपको करना है की आपका लक्ष्य है शायद (perhaps) आप इसी मौके की तलाश में थे जो आज आपके पास खुद  आया है , देखिये थोड़ा -सा कष्ट आपको उठाना तो पड़ेगा ही क्योँकि (Because) कहावत (Proverb) में भी कहा  कि बिना मेहनत के फल नहीं मिलता है (Do not get the fruits of hard work) । और अगर मेहनत (Hard work) करोगे तो मेहनत का फल सदैव मीठा भी होता है (Labor is always sweet), इसलिए दोस्तों आपको अपना लक्ष्य (Target) प्राप्त करने के लिए  अपने आत्मविश्वास  (Self-confidence) को जगाना (Rouse) पड़ेगा । 



computer बारे में ऐसी बहुत सी बातें है जो आप नहीं जानते   क्या आप जानते है की कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहा जाता है।  चलो आप को नहीं पता तो मै बता देता हूँ संगणक (computer)। आज मैं आपको कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी जरूरी (Important) चीजों को जानेंगे। कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) मशीन या उपकरण होता है जो की हमारे इम्पोर्टेन्ट (important) डेटा को हमारे निर्देशों (Instructions) को इनपुट (input) के रूप में ग्रहण करके उनको सेव करता है इसे डेटा का भंडार भी कहा जाता है या फिर स्टोरेज (storage) डिवाइस,इसकी गति (Speed) बहुत ही तेज़ होती है और ये अपने काम में कभी भी गलती (Mistake) नहीं करता ये अनेको प्रकार की गणना एक साथ भी कर सकता है।  



 आइये कंप्यूटर की विशेषताएं जाने – computer ki Vishestaayen

तेज़ गति (High Speed) ये तो आप सभी (all) लोगो को पता होगा की कंप्यूटर बहुत ही तेज़ गति से गणनाएं कर सकता है।  कंप्यूटर एक सेकंड (Second) में करोडो गणनाएं (Calculations) एक साथ कर सकता है कंप्यूटर के प्रोसेसर (Processor) की जो स्पीड होती है उसको हर्ट्ज़ से मापा जाता है। कंप्यूटर एक स्वचालित (Automatic) उपकरण (equipment) के रूप में कार्य करता है। जब एक बार उपयोगकर्ता (the user) कंप्यूटर को निर्देश दे देता है तो उसके बाद कंप्यूटर सारा कार्य अपने आप ही करता है,   फिर उसको कुछ भी बताने या निर्देश देने की ज़रूरत नहीं होती तथा इस दौरान इंसानी (की तरह बेईमानी करने करना )हस्तक्षेप (Intervention) की सम्भावना (Chance) बहुत ही कम होती हैये अपना काम ईमानदारी (Honesty) से  निभाता है।

कंप्यूटर गलती नहीं करता(The computer does not make mistakes)  कंप्यूटर बहुत ही तेज़ी से बिना गलती किये गणनाएं कर सकता हैअगर कंप्यूटर को चलाने वाला कंप्यूटर में निर्देश देते समय (Time) कोई  गलती न करे तो कंप्यूटर सारी गणनाएं सही सही करता हैअगर गणना करते समय कोई त्रुटी (Error) पायी जाती है।  तो वह आपके कंप्यूटर की गलती (Mistake) नहीं होती वो आपकी गलती होती है। क्योँकि वह गलती आपके द्वारा हुई है,







Hii.. Dosto mera naam Dileep kumar vishwakarma hai. ab  mai aapko sabhi chij ke baare me bataung ajo aapke jiwan ka mukhya uphaar hai isliye is site ko hamesha padhate rahna

इससे आपको बहुत सी अच्छी - अच्छी जमकरिया मिलती रहेंगी और जो आपको कोई भी   जानकारी  लेनी हो तो हमें कमेंट कर सकते है  ओके 


गुड मॉर्निंग आल गाइस