Saturday 5 November 2016

अगर आपके पास 4 जी सपोर्ट स्मार्टफोन है  बस जिओ सिम जरूर  होगी और  आप फ्री इन्टरनेट ,फ्री कॉल कर रहे होंगे । मगर क्या आप जानते है कि रिलायंस जिओ के 4 जी सिम से आप कंप्यूटर और लैपटॉप पर हाई स्पीड  इन्टरनेट का लुत्फ़  है । मैं यहाँ आपको 4 जी जिओ सिम से डेस्कटॉप में नेट चलाने की 3 तरीका बता रहा हूँ ।आपको  जो ठीक लगे वो तरीका अपना सकते है 

रिलायंस  ने जिओ सिम 4 जी सपोर्ट मोबाइल यूजर के लिए लांच किया है लेकिन आपके पास कुछ ऐसे तरीके भी है जिनसे आप अपने कंप्यूटर में भी जिओ सिम से फ्री इन्टरनेट का मजा ले  है आप ऑनलाइन अपने डेस्कटॉप पर मूवीज ,वीडियोस देख सकते हो  तेजी से डाउनलोड भी कर सकते हो । 

 जिन लोगों को ऑनलाइन मूवीज,सीरियल और कोई दूसरा विडियो देखने का  और  महीने कई जीबी डाटा खर्च हो जाता है तो वो अब  जिओ सिम से कंप्यूटर में  सकते है । वास्तव में सभी लोग पीसी में सिम से इन्टरनेट  चलाना नहीं जानते है और वो मोस्टली मोडम और राऊटर  करते है ।


No comments:

Post a Comment