Thursday 3 November 2016

KNOWLEDGE OF COMPUTER

कंप्यूटर  क्या है ? WHAT IS COMPUTER IN HINDI?


आज(today) का युग कंप्यूटर युग (day) है, अगर आपको कंप्यूटर (computer) की जानकारी नहीं है तो ये मान के चलो की आपने जो कुछ भी अब तक पढ़ा है सब कुछ बेकार (
waste) है ,जहाँ  तक लोग(people) ये मान लें कि उसमे कुछ गलतिया (Mistakes) तो मेरी है और कुछ मेरी मजबूरिया (helplessness) भी  हैं जिससे हम चाह कर भी कोई अच्छी पढाई नही कर सकते । 

मेरे अंदर पढने की उत्साह  तो है लेकिन (But) होता ऐसा है की फीस भरने के लिए जेब (Pocket) में पैसे तक नहीं होते है ऐसे (Excitement) मौके (Opportunity) पर कोई सहारा (support) भी नहीं मिलता है और तो और कोई अपना भी इस मौके (Time) पर साथ (With) नहीं  लेकिन (but) बाद में जब सब कुछ (Some) बेकार (Waste) जाता है तो घर के ही नहीं बल्कि अड़ोस -पड़ोस (Neighbourhood) के लोग भी कहते हैं कि अगर तुम मुझसे कहते तो मैं तुम्हारे एक महीने का शुल्क(Fees) दे देता लेकिन जानते हो दोस्तों ये सब बाते कब (When) कही जाती है जब हम पढने के लायक (Worth) नहीं होते या फिर हम ;अपनी पढाई छोड़ (Leave)देते हैं 



दोस्तों (Friends) इसलिए केवल (only) आप के लिए ही जानकारी प्रदान (Provided) करेंगे  आपके जीवन से जुडी हो बस तय आपको करना है की आपका लक्ष्य है शायद (perhaps) आप इसी मौके की तलाश में थे जो आज आपके पास खुद  आया है , देखिये थोड़ा -सा कष्ट आपको उठाना तो पड़ेगा ही क्योँकि (Because) कहावत (Proverb) में भी कहा  कि बिना मेहनत के फल नहीं मिलता है (Do not get the fruits of hard work) । और अगर मेहनत (Hard work) करोगे तो मेहनत का फल सदैव मीठा भी होता है (Labor is always sweet), इसलिए दोस्तों आपको अपना लक्ष्य (Target) प्राप्त करने के लिए  अपने आत्मविश्वास  (Self-confidence) को जगाना (Rouse) पड़ेगा । 



computer बारे में ऐसी बहुत सी बातें है जो आप नहीं जानते   क्या आप जानते है की कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहा जाता है।  चलो आप को नहीं पता तो मै बता देता हूँ संगणक (computer)। आज मैं आपको कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी जरूरी (Important) चीजों को जानेंगे। कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) मशीन या उपकरण होता है जो की हमारे इम्पोर्टेन्ट (important) डेटा को हमारे निर्देशों (Instructions) को इनपुट (input) के रूप में ग्रहण करके उनको सेव करता है इसे डेटा का भंडार भी कहा जाता है या फिर स्टोरेज (storage) डिवाइस,इसकी गति (Speed) बहुत ही तेज़ होती है और ये अपने काम में कभी भी गलती (Mistake) नहीं करता ये अनेको प्रकार की गणना एक साथ भी कर सकता है।  



 आइये कंप्यूटर की विशेषताएं जाने – computer ki Vishestaayen

तेज़ गति (High Speed) ये तो आप सभी (all) लोगो को पता होगा की कंप्यूटर बहुत ही तेज़ गति से गणनाएं कर सकता है।  कंप्यूटर एक सेकंड (Second) में करोडो गणनाएं (Calculations) एक साथ कर सकता है कंप्यूटर के प्रोसेसर (Processor) की जो स्पीड होती है उसको हर्ट्ज़ से मापा जाता है। कंप्यूटर एक स्वचालित (Automatic) उपकरण (equipment) के रूप में कार्य करता है। जब एक बार उपयोगकर्ता (the user) कंप्यूटर को निर्देश दे देता है तो उसके बाद कंप्यूटर सारा कार्य अपने आप ही करता है,   फिर उसको कुछ भी बताने या निर्देश देने की ज़रूरत नहीं होती तथा इस दौरान इंसानी (की तरह बेईमानी करने करना )हस्तक्षेप (Intervention) की सम्भावना (Chance) बहुत ही कम होती हैये अपना काम ईमानदारी (Honesty) से  निभाता है।

कंप्यूटर गलती नहीं करता(The computer does not make mistakes)  कंप्यूटर बहुत ही तेज़ी से बिना गलती किये गणनाएं कर सकता हैअगर कंप्यूटर को चलाने वाला कंप्यूटर में निर्देश देते समय (Time) कोई  गलती न करे तो कंप्यूटर सारी गणनाएं सही सही करता हैअगर गणना करते समय कोई त्रुटी (Error) पायी जाती है।  तो वह आपके कंप्यूटर की गलती (Mistake) नहीं होती वो आपकी गलती होती है। क्योँकि वह गलती आपके द्वारा हुई है,




No comments:

Post a Comment